IND vs NZ: T20I में फिर फिसड्डी साबित हुए ईशान किशन, टीम में जगह बरकरार रखना हुआ मुश्किल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा। वह इस मैच में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही उनके नाम इस सीरीज में कई ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए जो किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते।
ईशान किशन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में ही लगा। वह 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। किशन को ब्रेसवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
तीसरे मैच में भी नाकाम रहे ईशानयह लगातार तीसरा मौका था, जब ईशान कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इससे पहले लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 32 गेंद पर 19 रन की पारी खेली थी और रन आउट हुए थे। रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में वह केवल 4 रन ही बना पाए थे।
तीन मैच की सीरीज में सबसे सबसे कम औसत 3 मैच की सीरीज की बात करें तो विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। अब उनके नाम 3 मैच की टी20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर सबसे कम औसत का रिकॉर्ड जुड़ गया है।
न्यीजीलैंड के खिलाफ- ईशान किशन (औसत 8.00)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत (औसत 10.00)
श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी (11.00)
पावरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक रेटईशान किशन के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा और वह पावरप्ले में सबसे कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने इस मामले में अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस टी20 सीरीज में उन्होंने 116.2 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
ईशान किशन -116.2
अजिंक्य रहाणे- 118.4
शिखर धवन- 122.9
केएल राहुल- 128.2
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited