IND vs NZ: T20I में फिर फिसड्डी साबित हुए ईशान किशन, टीम में जगह बरकरार रखना हुआ मुश्किल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा। वह इस मैच में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही उनके नाम इस सीरीज में कई ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए जो किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते।

ईशान किशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में ही लगा। वह 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। किशन को ब्रेसवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

तीसरे मैच में भी नाकाम रहे ईशानयह लगातार तीसरा मौका था, जब ईशान कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इससे पहले लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 32 गेंद पर 19 रन की पारी खेली थी और रन आउट हुए थे। रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में वह केवल 4 रन ही बना पाए थे।

तीन मैच की सीरीज में सबसे सबसे कम औसत 3 मैच की सीरीज की बात करें तो विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। अब उनके नाम 3 मैच की टी20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर सबसे कम औसत का रिकॉर्ड जुड़ गया है।

End Of Feed