टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने किया टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को खिलाने का समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऋषभ पंत की जगह टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 में शामिल होने का दावेदार ईशान किशन को बताया है। जानिए इस बारे में अजहर ने क्या कहा?

ईशान किशन

अबुधाबी: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ईशान किशन बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यूएई में इंटरनेशनल लीग टी-20 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे अजहर ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि पंत के साथ जो हुआ वह बेहद ही दुखद है। टेस्ट टीम में उनकी जगह को भरना मुश्किल है लेकिन आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के कारण किशन टीम में जगह के मजबूत दावेदार हैं।
संबंधित खबरें

पंत की जगह पाने के ईशान सबसे मजबूत दावेदार

पंत दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली से रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गये थे। चोट से उबरने के दौरान वह 2023 सत्र के ज्यादातर समय तक खेल से दूर रहेंगे। अजहर ने कहा,'पंत के साथ काफी बुरा हुआ। भारतीय टेस्ट टीम में किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में है मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे।' दायें हाथ के इस पूर्व कलात्मक बल्लेबाज ने कहा,'किशन भी पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते हैं और वह बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह(बायें हाथ के बल्लेबाज) की विविधता की जरूरत है।'
संबंधित खबरें

आसान नहीं होगी ईशान के लिए प्लेइंग-11 में एंट्री

केएस भरत की मौजूदगी के कारण टेस्ट टीम की अंतिम एकादश में जगह बनाना हालांकि किशन के लिए आसान नहीं होगा। भरत लगभग एक साल से टीम के साथ हैं और उन्होंने पिछले डेढ़ महीने में प्रथम श्रेणी के चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली हैं जिसमें बांग्लादेश-ए के खिलाफ भारत-ए का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 77 रन बनाये थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed