Team India Test Squad Update: टेस्ट स्क्वॉड से अचानक बाहर हुए ईशान किशन, जानें क्या है कारण

Team India Test Squad Update: टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में अचानक बड़ा बदलाव आया है। दरअसल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस दौरे से हट गए हैं। इसके पीछे उन्होंंने अपना निजी कारण बताया है। बीसीसीआई ने अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

ईशान किशन (साभार-BCCI)

Team India Test Squad Update:भारत के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए रिलीज में कहा गया है कि ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया है। उनके इस अनुरोध के बाद उन्हें टेस्ट स्क्वॉड से हटा लिया गया है। बीसीसीआई की चयन समिती ने ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएस भरत को शामिल कर लिया है।

टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)

End of Article
Follow Us:
End Of Feed