Ishan Kishan Comeback: इस टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं इशान किशन, खुद किया खुलासा
Ishan Kishan Comeback: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर नजर आएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वे कब वापसी करेंगे। उन्होंने मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था।
इशान किशन। (फोटो- BCCI Twitter)
मुख्य बातें
- इशान किशन जल्द मैदान पर करेंगे वापसी।
- मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था।
- जिम्बाब्वे दौरे पर भी इशान को नहीं मिला मौका।
Ishan Kishan Comeback: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन करीब नौ महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। उनके इस फैसले पर कई तरह के सलाव भी उठे थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार है। इशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे इशान
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इशान किशन ने कहा कि वे बहुत अच्छे मुड में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया। अब वे आगामी सीजन के लिए मुंबई जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि खुद को फिट रखना और आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार रहना है। मैं भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचता हूं। मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं। इस समय मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं छह महीने पहले की तुलना में बेहतर और अलग खिलाड़ी कैसे बनूं। मैं कुछ नए शॉट्स और अपनी विकेट-कीपिंग पर काम करूंगा। घरेलू क्रिकेट के इशान ने कहा कि मैं घरेलू सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मैं झारखंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और फिर देखते हैं।
जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला मौका
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके इशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे पर भी मौका नहीं दिया गया। इस सीरीज के दौरान आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के पास है।
इशान का ऐसा हैं करियर
2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले इशान किशन ने टीम इंडिया के लिए कुल 61 मैच खेले हैं। उन्होंने 32 टी20 मैचों में कुल 796 रन बनाए हैं। इसी तरह 27 वनडे में 933 रन और दो टेस्ट मुकाबले में 78 रन बनाए हैं। वहीं, इशान ने 50 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 69.25 की स्ट्राइक रेट से 3063 रन बनाए हैं। इसी तरह 104 लिस्ट-ए में 3482 रन और 186 टी20 में 4755 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 305 कैच लपक चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited