Ishan Kishan Comeback: इस टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं इशान किशन, खुद किया खुलासा

Ishan Kishan Comeback: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर नजर आएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वे कब वापसी करेंगे। उन्होंने मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था।

इशान किशन। (फोटो- BCCI Twitter)

मुख्य बातें
  • इशान किशन जल्द मैदान पर करेंगे वापसी।
  • मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर भी इशान को नहीं मिला मौका।

Ishan Kishan Comeback: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन करीब नौ महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने मानसिक थकान के कारण टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। उनके इस फैसले पर कई तरह के सलाव भी उठे थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार है। इशान ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे इशान

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इशान किशन ने कहा कि वे बहुत अच्छे मुड में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया। अब वे आगामी सीजन के लिए मुंबई जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि खुद को फिट रखना और आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार रहना है। मैं भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचता हूं। मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं। इस समय मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि मैं छह महीने पहले की तुलना में बेहतर और अलग खिलाड़ी कैसे बनूं। मैं कुछ नए शॉट्स और अपनी विकेट-कीपिंग पर काम करूंगा। घरेलू क्रिकेट के इशान ने कहा कि मैं घरेलू सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मैं झारखंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और फिर देखते हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला मौका

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके इशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे पर भी मौका नहीं दिया गया। इस सीरीज के दौरान आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के पास है।

End Of Feed