IND vs WI: प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर भी खुश नहीं इशान किशन, बताया ये कारण

भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल को 85 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच जबकि लगातार 3 अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इशान किशन (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
  • 2-1 से जीती वनडे सीरीज
  • इशान किशन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर 3 मैच की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 352 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारत की धारदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई है। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं सीरीज अपने नाम कर ली। भारत की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट शार्दूल ठाकुर ने जबकि 3 विकेट मुकेश कुमार ने हासिल किए।

संबंधित खबरें

चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

संबंधित खबरें

तीसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी की ताकत दिखी जिसके लिए टीम जानी जाती है। कप्तान हार्दिक पांड्या सहित चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। हार्दिक ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। इशान किशन ने 77, संजू सैमसन ने 51 जबकि सबसे अधिक शुभमन गिल ने 85 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed