WI vs IND: इशान ने Bazball लेकर बताई अपनी राय, टीम इंडिया ने बनाया था सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड

WI vs IND, Ishan Kishan vs Bazball: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा। इस मुकाबले के दौरान बारिश ने टीम इंडिया के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला ड्रॉ हो गया। विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इशान का बल्ला जमकर चला था। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा था। इसके बाद उन्होंने Bazball और मैच को लेकर अपनी राय बताई।

इशान किशन सहित टीम के अन्य खिलाड़ी। (फोटो- इशान किशन के ट्विटर से)

WI vs IND, Ishan Kishan vs Bazball: भारतीय विकेटकीपर इशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में मैच की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने की वकालत करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हर पांच दिवसीय मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में पदार्पण करने वाले इशान ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में नाबाद 52 रन बनाये थे। भारतीय टीम ने इस दौरान 7.54 के रन रेट से दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

मैच के बाद किशन से जब तेजी से बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी नहीं है कि आप हर मैच में फटाफट क्रिकेट खेलने लगें। यह स्थिति पर निर्भर होना चाहिए। पिचों की परिस्थिति भी इसमें भूमिका निभाती है कि कोई कितनी तेजी से रन बना सकता है।’ मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। पांचवां दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया।

इशान ने कहा, ‘अगर आपको ऐसा विकेट मिलता है जहां आप तेजी से रन बना सकते हैं और टीम को इसकी जरूरत है तो इस (भारतीय) टीम में हर खिलाड़ी उस भूमिका को निभाने की क्षमता रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं और हम जितने प्रारूपों और मैचों में खेलते हैं, हर कोई अपनी भूमिका जानता है कि किस मैच को किस तरह से खेलना है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है, हर मैच को इस तरह (आक्रामक बल्लेबाजी) खेलने की जरूरत नहीं है। यह मैच की परिस्थितियों पर निर्भर होना चाहिये।’

End Of Feed