'मैं 300 रन बना सकता था', रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद इशान किशन ने दिया बड़ा बयान
Ishan Kishan statement after double century: भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्ड 210 रन की पारी खेली। किशन ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के जमाए। किशन ने अपनी पारी के बाद कहा कि वो 300 रन भी बना सकते थे।
इशान किशन
- इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया
- इशान किशन दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
- इशान किशन ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद कहा कि वो तिहरा शतक बना सकते थे
चट्टोग्राम: भारतीय (India Cricket team) बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा कि चट्टोग्राम की खूबसूरत पिच पर वो 300 रन बनाने से चूक गए। किशन ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाए। इशान किशन ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़े। वह वनडे इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। किशन ने क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड तोड़ा। किशन दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के सातवें जबकि भारत के चौथे बल्लेबाज बने।
हालांकि, किशन को निराशा है कि वह वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाने से चूक गए। किशन ने अपनी पारी के बाद कहा, 'पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। मेरा इरादा स्पष्ट था। मैं खुश हूं कि इतने दिग्गजों के क्लब में शामिल हुआ। 15 ओवर बचे थे जब मैं आउट हुआ। मैं 300 रन भी बना सकता था।' 24 साल के किशन ने विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को पहले शतक की तरफ पहुंचते समय शांत रखा।
किशन ने कहा कि कोहली ने उनसे ध्यान देकर खेलने को कहा और साथ ही कहा कि सिंगल लेने पर ध्यान दें। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं विराट भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। मुझे जिस गेंदबाज को निशाना बनाना था, वो उसके बारे में एकदम सही जानकारी दे रहे थे। मैं 95 रन पर जब था, तब शॉट लगाना चाहता था, लेकिन उन्होंने मुझे शांत रखा और कहा कि ये मेरा पहला शतक है।'
बता दें कि इशान किशन (210) और विराट कोहली (113) की उम्दा पारियों के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने बेशक मुकाबला 227 रन से जीता, लेकिन मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited