ईशान किशन ने भी केएल राहुल को नहीं छोड़ा, रिहैब के दौरान ली चुटकी

टीम इंडिया के बल्लेबाज इन दिनों खूब मस्ती के मूड में हैं। बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे केएल राहुल और ईशान किशन भी सोशल मीडिया पोस्ट पर एक दूसरे का पैर खींचने में लगे हैं। केएल राहुल फिलहाल अपनी फिटनेस के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

kl rahul fitness video

केएल राहुल (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • केएल राहुल के पोस्ट पर ईशान की चुटकी
  • ईशान किशन ने लिए राहुल के मजे
  • रिहैब में हैं दोनों खिलाड़ी

खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक नई बात नहीं है। चाहे ट्रेनिंग सेशन हो या फिर टीम आउटिंग खिलाड़ी एक दूसरे की टांग खिंचने में पीछे नहीं रहते। ये नई खींच-तान टीम इंडिया के दो बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन के बीच हुई है। दरअसल दोनों खिलाड़ी फिलहाल रिहैब के लिए एनसीए बेंगलुरु में हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल अपनी फिटनेस के लिए इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं। वह लगातार इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

राहुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वह रनिंग, वेटलेफ्टिंग और कई अन्य एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के इसी पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने चुटकी लेते हुए लिखा है 'मिस्टर रजनी इतना ज्यादा एक्सरसाइज क्यों कर रहे हैं?

इतना ही नहीं उनके इस पोस्ट पर उनके ससुर सुनील शेट्टी और बीवी आथिया शेट्टी ने भी दिल की इमोजी शेयर की है। आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान इंजर्ड हो गए थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में दाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। उसके बाद वह आईपीएल 2023 के साथ-साथ आगानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए थे।

प्लेऑफ तक पहुंची थी लखनऊ

केएल राहुल की अनुपस्थिति में भी उनकी टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची थी। क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में थम गया था। उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रन के बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ की टीम केवल 101 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited