IND vs SL: पहले टी20 में सुपरमैन बने ईशान किशन, उमरान मलिक की गेंद पर लपका शानदार कैच [VIDEO]

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ईशान किशन ने बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में धमाल मचाया और चरिथ असलंका का शानदार कैच लपकर सुर्खियां बटोर लीं।

श्रीलंका के खिलाफ डाइव लगाकर कैच पकड़ते ईशान किशन( साभार BCCI)

मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने बल्लेबाजी में 29 गेंद में 37 रन का योगदान दिया। पारी की शुरुआत में ईशान किशन ने शानदार छक्का कलाई से जड़ा। इसके बाद विकेटों की पतझड़ के बीच ईशान 37 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा का शिकार बने।

शानदार कैच लपककर बटोरी सुर्खियांबल्लेबाजी की वजह से मैच में सुर्खियां बटोरने में नाकाम रहे ईशान ने फील्डिंग के दौरान बटोरी। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार कैच लपका। उमरान मलिक के खिलाफ चरिथ असलंका पेस पर बीट हो गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई फाइन लेग की दिशा में चली गई। वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था ऐसे में विकेट के पीछे खड़े ईशान किशन ने दौड़ लगाई और जब गेंद उनके दायरे में नहीं आती दिखी तो छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया।

End Of Feed