IND vs BAN T20 Series: क्या ईशान किशन की होगी टीम इंडिया में वापसी या लंबा होगा इंतजार?

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। पंजाब किंग्स का विकेटकीपर बल्लेबाज रिजर्व विकेटकीपर की रेस में आगे चल रहा है।

Ishan Kishan

ईशान किशन

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • 7 अक्टूबर को होगा भारत बांग्लादेश टी20 सीरीज का आगाज
  • ग्वालियर में खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला
  • ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी पर है संशय बरकरार

नई दिल्ली: जितेश शर्मा ग्वालियर में छह अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टी20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं। टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है। दूसरा टी20 नौ अक्टूबर को नयी दिल्ली और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।

ईशान की टीम इंडिया में वापसी में होगी देर

ऋषभ पंत का ध्यान इस सत्र में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं। शेष भारत की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के साथ शुभमन गिल,ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है। कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वे एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे। इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited