इशांत का धोनी के बारे में बड़ा खुलासा, काम एंड कूल नहीं हैं माही...देते हैं बहुत गालियां...

इशांत शर्मा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बहुत से खुलासे टीम इंडिया को लेकर किए हैं। लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को कूल और काम नहीं माना है। इशांत ने बताया है कि वो करते हैं बहुत गुस्सा और मैदान पर देते हैं खिलाड़ियों को गालियां। जानिए इशांत ने धोनी के बारे में और क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की पहचान दुनियाभर में कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। हर कोई दबाव की स्थिति में उनके शांत मिजाज का मुरीद है। यह बात उन्हें दुनियाभर के खिलाड़ियों से अलग बनाती है। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में धोनी की छवि के इर्दगिर्द बने आभामंडल को तोड़ने की कोशिश करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

धोनी नहीं है कूल, मैदान पर देते हैं बहुत गालियां

इशांत ने धोनी के बारे में चर्चा करते हुए कहा,धोनी भाई की एक नहीं बहुत सारी स्ट्रेंथ हैं वो काम और कूल तो बिलकुल नहीं हैं। मैदान पर वो बहुत गालियां देते हैं और मुझे भी बहुत दी हैं। वो हमेशा मुझे छोटे भाई के हिसाब से बोलते हैं। मैंने उनसे एक बार पूछा कि आप मुझे इतना चिढ़ाते क्यों हो तो उन्होंने कहा कि देख मैं उसी को चिढ़ाता हूं जिसे प्यार करता हूं। उसके बाद से मैं बिलकुल चिल हो गया।

End Of Feed