ईशांत शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का भविष्य, विंडीज दौरे के लिए मिली है टीम में जगह

टीम इंडिया की डेढ़ दशक तक सेवा करने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है।

मुकेश कुमार (साभार BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। पिछले एक से डेढ़ दशक तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे खिलाड़ी धीरे-धीरे रुखसत हो रहे हैं और नए खिलाड़ी टीम में उनकी जगह ले रहे हैं। ये बदलाव वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में नजर आया है। कई सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार करके युवा खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इन युवा खिलाड़ियों में बंगाल के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम का हैं भविष्य

संबंधित खबरें

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए मुकेश पिछले दो सीजन खेल रहे हैं। उनके साथ टीम में ईशात शर्मा भी रहे हैं। ऐसे में ईशांत ने भारतीय टीम में मुकेश कुमार के सिलेक्ट होने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है। ईशांत शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तीन खिलाड़ियों उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम लिया। ईशांत ने कहा, अगर आप उमरान मलिक के साथ सही तरीके से काम करते हैं तो उनके अंदर देश के लिए लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। मेरे लिए दूसरे गेंदबाज अर्शदीप सिंह और तीसरे मुकेश कुमार होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed