PSL 2025, ISL vs LAH Pitch Report: इस्लामाबाद और लाहौर के बीच पीएसएल मैच की पिच रिपोर्ट

ISL vs LAH Pitch Report In Hindi: आज (11 April 2025) पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का आगाज होने जा रहा है। सीजन के पहले मैच में इस्लामाबाद युनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस्लामाबाद बनाम लाहौर मैच की पिच रिपोर्ट।

Islamabad vs Lahore Pitch Report PSL 2025 Today Match

इस्लामाबाद बनाम लाहौर पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (पीएसएल)
  • आज पीएसएल 2025 का पहला मैच इस्लामाबाद और लाहौर के बीच
  • पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा

IU (Islamabad United) vs LQ (Lahore Qalandars) Pitch Report PSL 2025 Today Match: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की आज से शुरुआत हो रही है। आईपीएल (IPL) की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में आज इस्लामाबाद युवाइटेड और लाहौर कलंदर्स (Islamabad vs Lahore) के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रावलपिंडी (Rawalpindi) में होने वाला है। दोनों टीमों में पाकिस्तान और विदेश के कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू होगा। इस्लामाबाद टीम की अगुवाई शादाब खान (Shadab Khan) करेंगे। जबकि लाहौर टीम की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के हाथों में होगी।

इस्लामाबाद बनाम लाहौर पीएसएल 2025 मैच की पिच रिपोर्ट (Islamabad vs Lahore Pitch Report)

पीएसएल 2025 का पहला मैच इस्लामाबाद और लाहौर की टीमों के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और यहां काफी रन बनाए जा सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यहां पर गेंदबाजों ने भी विरोधी टीम को खूब परेशान किया है जिसमें तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स की भी भूमिका अच्छी रही है। यहां का सर्वाधिक टी20 स्कोर 194 रन है। यहां पीएसएल में पहली पारी का औसत स्कोर 179 रन है। पीएसएल के पिछले सीजन में यहां पर 7 मैच आयोजित हुए थे जिसमें चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। पिछले सीजन यहां की पिच पर सर्वाधिक पीएसएल स्कोर 228 रन था और उस स्कोर को भी इस्लामाबाद युनाइटेड ने हासिल कर लिया था।

इस्लामाबाद युनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीमें (Islamabad United And Lahore Qalandars Squads)

इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम: कॉलिन मुनरो, हैदर अली, रासी वान डेर डुसेन, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, जेसन होल्डर, शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, रिले मेरेडिथ, रुम्मन रईस, एंड्रीज़ गौस, सलमान इरशाद, साद मसूद, हुनैन शाह, बेन द्वारशुइस, मैथ्यू शॉर्ट और मोहम्मद नवाज।

लाहौर कलंदर्स टीम: फखर जमान, कुसल परेरा, डेरिल मिशेल, सैम बिलिंग्स, आसिफ अली, मोहम्मद नईम, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, मोमिन कमर, डेविड विसे, सिकंदर रजा, टॉम कुरेन, अब्दुल्ला शफीक, रिशाद हुसैन, सलमान मिर्जा, आसिफ अफरीदी, जहांदाद खान और मोहम्मद अजाब।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited