IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 के जाल में उलझे रोहित शर्मा, बताया किसका और क्यों होगा चयन

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 के चयन के भंवर में उलझ गए हैं। ऐसे में उन्होंने बताया है कि पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में किसका और क्यों होगा चयन?

Rohit-Sharma

रोहित शर्मा

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों ही टीमें इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी में जीत दर्ज करने के लिए कंगारुओं की टीम बेताब है।

किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना होता है मुश्किल भारतीय टीम के लिए टीम चयन सीरीज के नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चिंता का विषय बन रहा है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए सबके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस से रूबरू हुए और कहा कि किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना बेहद मुश्किल होता है।

रोहित ने कहा, 'यह बेहद मुश्किल है। खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और शानदार प्रदर्शन करके टीन में हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना मुश्किल काम है।'

पिच और परिस्थितियों के अनुरूप करेंगे टीम का चयनखिलाड़ियों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा को अच्छा संकेत बताते हुए रोहित ने कहा, कुल मिलाकर ये अच्छे संकेत हैं कि खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं और पिच के मद्देनजर और जरूरत को देखते हुए हमारे सामने सभी तरह के विकल्प खुले हैं। रोहित ने कहा, लेकिन कुल मिलाकर देखें तो ये संकेत अच्छे हैं। सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हम परिस्थितियों को देखने के बाद ही कोई निर्णय करेंगे। अलग-अलग पिचों पर अलग तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। संदेश साफ है कि हम परिस्थितियों को जरूरत के मुताबिक चयन करेंगे। सभी विकल्प खुले हैं।'

हमारा ध्यान अच्छी क्रिकेट खेलने पर है पिच पर नहींटीम इंडिया के लिए मददगार पिच बनाए जाने के आरोपों के सवाल का रोहित ने जवाब देते हुए कहा, हम पिच पर नहीं केवल क्रिकेट पर ध्यान देंगे। हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच खेलने हैं। हम सीरीज जीतना चाहते हैं। ये चुनौतीपूर्ण सीरीज होने जा रही है और हम इसके लिए तैयार हैं। तैयारी सफलता की कुंजी होगी। अगर आपने अच्छी तैयारी की है तो आपको परिणाम मिलेंगे।'

स्पिनरों के लिए मददगार पिच की कर रहे हैं अपेक्षाभारतीय कप्तान ने कहा भारतीय दल नागपुर में स्पिन के लिए मददगार परिस्थितियों की अपेक्षा कर रहा है। दोनों ही टीम के कप्तान अगल तरह की रणनीति अपनाएंगे और गेंदबाजी में बदलाव करेंगे। रोहित ने कहा, रणनीति बनाकर एक रास्ता तैयार करना अहम है। हर किसी का अपना तरीका गोता है। कुछ खिलाड़ी रिवर्स स्वीप शॉट लगाते हैं कुछ गेंदबाजों के सिर के ऊपर से खेलते हैं। कई बार आपको स्ट्राइक रोटेट करनी होती है तो कई बार जवाबी हमला करना होता है। निश्चित तौर पर कप्तान अलग-अलग चीजें आजमाएंगे और उसी दिशा में बढ़ते हुए गेंदबाजी और फील्डिंग में बदलाव करेंगे। ऐसे में आपको परिस्थिति और योजनाओं के अनुरूप ही खेलना होगा।'

ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम:

भारत: (पहले दो टेस्ट के लिए)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited