IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले प्लेइंग-11 के जाल में उलझे रोहित शर्मा, बताया किसका और क्यों होगा चयन

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 के चयन के भंवर में उलझ गए हैं। ऐसे में उन्होंने बताया है कि पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में किसका और क्यों होगा चयन?

रोहित शर्मा

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों ही टीमें इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी में जीत दर्ज करने के लिए कंगारुओं की टीम बेताब है।

संबंधित खबरें

किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना होता है मुश्किल भारतीय टीम के लिए टीम चयन सीरीज के नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चिंता का विषय बन रहा है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए सबके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस से रूबरू हुए और कहा कि किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना बेहद मुश्किल होता है।

संबंधित खबरें

रोहित ने कहा, 'यह बेहद मुश्किल है। खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और शानदार प्रदर्शन करके टीन में हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना मुश्किल काम है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed