IND vs NZ: क्या आसानी से बेंगलुरू टेस्ट जीत लेगा न्यूजीलैंड? गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले विलियम ओ'रूर्के ने दिया जवाब

भारतीय टीम के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में कहर बरपाने वाले कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने भारतीय टीम को विश्वस्तरीय बताते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा 107 रन का लक्ष्य।

William O’Rourke

विलिमय ओ'रूर्के

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • बेंगलुरू टेस्ट की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को मिला है 107 रन का लक्ष्य
  • भारत को बैकफुट पर धकेलने वाले विलियम ओ' रूर्के ने कहा आसान नहीं होगी जीत
  • ओ' रूर्के ने कहा टीम इंडिया है विश्व स्तरीय

बेंगलुरू: न्यूजीलैंड की टीम भारत में असाधारण टेस्ट जीत दर्ज करने से मात्र 107 रन दूर है लेकिन उसके तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने कहा कि भले ही लक्ष्य इतना कम हो लेकिन इसे हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरी पारी में 462 रन पर आउट कर दिया जिसमें ओ'रूर्केऔर साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मिलकर छह विकेट लिए।

यहां से जीतना नहीं है आसान, भारतीय टीम है विश्व स्तरीय

ओ'रूर्के ने दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां से जीतना आसान है। हमारे खिलाफ एक विश्व स्तरीय टीम है। लेकिन हमें कल मैदान पर जाने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहना होगा। उम्मीद कर रहा हूं कि कल बारिश नहीं होगी और हमें यह असाधारण जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।'

पिच में थी उछाल और गति, इसका मिला फायदा

ओ'रूर्के ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की गति और उछाल के कारण भारत में उनका पहला मैच अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने कहा,'यहां यह मेरा पहला मैच था। हमने यहां आने से पहले जो उम्मीद की थी, इससे पिच पर थोड़ा अधिक उछाल और गति थी। यह निश्चित तौर पर मेरे जैसे गेंदबाज के मुफीद है।'

विराट कोहली का विकेट है खास

पहली पारी में विराट कोहली को आउट करने वाले ओ'रूर्केने उनके विकेट का विशेष उल्लेख किया। ओ'रूर्केने कहा,'क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को आउट करना निश्चित रूप से बहुत खास है। निश्चित रूप से आप इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देख रहे हो। इसलिए यहां आकर उनका विकेट लेना शानदार रहा।' इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पर काफी दबाव डाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited