IND vs NZ: क्या आसानी से बेंगलुरू टेस्ट जीत लेगा न्यूजीलैंड? गेंदबाजी में कहर बरपाने वाले विलियम ओ'रूर्के ने दिया जवाब

भारतीय टीम के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में कहर बरपाने वाले कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने भारतीय टीम को विश्वस्तरीय बताते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा 107 रन का लक्ष्य।

विलिमय ओ'रूर्के

मुख्य बातें
  • बेंगलुरू टेस्ट की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को मिला है 107 रन का लक्ष्य
  • भारत को बैकफुट पर धकेलने वाले विलियम ओ' रूर्के ने कहा आसान नहीं होगी जीत
  • ओ' रूर्के ने कहा टीम इंडिया है विश्व स्तरीय

बेंगलुरू: न्यूजीलैंड की टीम भारत में असाधारण टेस्ट जीत दर्ज करने से मात्र 107 रन दूर है लेकिन उसके तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने कहा कि भले ही लक्ष्य इतना कम हो लेकिन इसे हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरी पारी में 462 रन पर आउट कर दिया जिसमें ओ'रूर्केऔर साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मिलकर छह विकेट लिए।

यहां से जीतना नहीं है आसान, भारतीय टीम है विश्व स्तरीय

ओ'रूर्के ने दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां से जीतना आसान है। हमारे खिलाफ एक विश्व स्तरीय टीम है। लेकिन हमें कल मैदान पर जाने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहना होगा। उम्मीद कर रहा हूं कि कल बारिश नहीं होगी और हमें यह असाधारण जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।'

पिच में थी उछाल और गति, इसका मिला फायदा

ओ'रूर्के ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की गति और उछाल के कारण भारत में उनका पहला मैच अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने कहा,'यहां यह मेरा पहला मैच था। हमने यहां आने से पहले जो उम्मीद की थी, इससे पिच पर थोड़ा अधिक उछाल और गति थी। यह निश्चित तौर पर मेरे जैसे गेंदबाज के मुफीद है।'

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास