हम आ रहे हैं: आखिरकार भारत आने के लिए फ्लाइट पर सवार हुई चैंपियन टीम इंडिया, जानिए कब पहुंचेगी, देखिए VIDEO

Team India Departs For India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को खेले गए फाइनल के बाद से बारबडोस में तूफान की वजह से फंसी हुई थी। अब आखिरकार ट्रॉफी लेकर भारतीय टीम भारत लौट रही है। एक विशेष एयर इंडिया विमान में भारतीय खिलाड़ी सवार हो गए हैं।

बारबडोस से भारत के लिए रवाना हुई टीम इंडिया (X/ANI)

मुख्य बातें
  • चैंपियन टीम इंडिया भारत लौट रही है
  • विशेष फ्लाइट में दिल्ली के लिए सवार हुए विजेता खिलाड़ी
  • बारबडोस में तूफान की वजह से वहां फंसी हुई थी भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को जीतने के बाद से चैंपियन टीम इंडिया बारबडोस में फंसी हुई थी। करोड़ों भारतीय फैंस उनके घर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन बारबडोस में तूफान बेरिल की वजह से हवाईअड्डा बंद होने के कारण टीम फ्लाइट नहीं ले पाई थी। अब पांच दिन बाद आखिरकार भारत के चैंपियन खिलाड़ियों को घर ले जाने के लिए एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बारबाडोस हवाईअड्डे पर उतरी और खिलाड़ी उस पर सवार हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। उनके प्रस्थान से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप ट्रॉफी का एक वीडियो पोस्ट किया जो भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद हासिल की थी। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ पोस्ट किया, "यह घर आ रहा है।"

टीम इंडिया का संभावित कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम कल सुबह 6 बजे तक दिल्ली आने की संभावना है।

End Of Feed