IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, अनुभवी गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर
Jack Leach ruled out: राजकोट में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार गेंदबाज जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जैक लीच (फोटो- ICC)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा है कि स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। इससे इंग्लैंड की संभावनाओं को बड़ा झटका लगेगा। हालांकि टीम के पास अभी भी रेहान अहमद, टॉम हार्टली जैसे प्लेयर हैं। फिलहाल लीच के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
पहले टेस्ट में लगी थी चोट
जैक लीच को हैदराबाद में पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी जिसे इंग्लैंड ने जीता था। बाएं हाथ के स्पिनर ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया और इंग्लैंड को उनकी कमी महसूस हुई। ईसीबी ने हालांकि उनकी चोट पर हार नहीं मानी और उनके ठीक होने का इंतजार किया। लीच पूरी टीम के साथ अबू धाबी भी गए थे लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें फिट नहीं घोषित किया।
अबू धाबी से इंग्लैंड रवाना होंगे लीच
ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि "वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है, जो गुरुवार से शुरू हो रहा है। लीच अपने रिहैब के संबंध में इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited