IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, अनुभवी गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर

Jack Leach ruled out: राजकोट में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार गेंदबाज जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जैक लीच (फोटो- ICC)

Jack Leach ruled out: भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चल रही इंग्लैंड की टीम को अब बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में युवा गेंदबाजों पर ही भरोसा करना होगा।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा है कि स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। इससे इंग्लैंड की संभावनाओं को बड़ा झटका लगेगा। हालांकि टीम के पास अभी भी रेहान अहमद, टॉम हार्टली जैसे प्लेयर हैं। फिलहाल लीच के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

पहले टेस्ट में लगी थी चोट

जैक लीच को हैदराबाद में पहले टेस्ट में घुटने में चोट लग गई थी जिसे इंग्लैंड ने जीता था। बाएं हाथ के स्पिनर ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया और इंग्लैंड को उनकी कमी महसूस हुई। ईसीबी ने हालांकि उनकी चोट पर हार नहीं मानी और उनके ठीक होने का इंतजार किया। लीच पूरी टीम के साथ अबू धाबी भी गए थे लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें फिट नहीं घोषित किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed