New Zealand Bowling Coach: इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी
New Zealand Bowling Coach: जैकब ओरम को न्यूजीलैंड टीम का बॉलिंग कोच बना दिया गया। भारत दौरा उनके कार्यकाल की पहली और बड़ी चुनौती होगी। इससे पहले वह न्यूजीलैंड टीम के लिए ऐसी भूमिका निभा रहे थे।
जैकब ओरम (साभार-ICC)
New Zealand Bowling Coach: पूर्व कीवी ऑलराउंडर जैकब ओरम को न्यूजीलैंड का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। ओरम शेन जारगेनसेन की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले साल 7 अक्टूबर को अपना पद छोड़ दिया था। ओरम के सामने सबसे बड़ी और पहली चुनौती भारत दौरा होगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड के लिए 200 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले ओरम तीन आईसीसी विश्व कप और चार आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप खेल चुके हैं। उनके आने से गैरी स्टीड की कोचिंग टीम मजबूत होगी और उसे ओरम के अनुभव का फायदा मिलेगा।
ओरम, वेस्टइंडीज और अमेरिका में हाल ही में हुए टी20 विश्व कप के दौरान गेंदबाजी कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के साथ जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी इसी भूमिका में काम किया था।
ओरम के सामने चुनौती
अक्टूबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के अलावा उनके सामने इंग्लैंड के खिलाफ एक घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतर करने की चुनौती है। उनके सामने न्यूजीलैंड को दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। टेस्ट के अलावा अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर भी उनकी नजर होगी।
ओरम ने कहा कि वह इस भूमिका को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा "मैं ब्लैक कैप्स के साथ फिर से जुड़ने का अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। ऐसी टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND W vs IRE W: स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर जड़ा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
EXPLAINED: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान ? जानें वजह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी थी शक्ति, अब दिखी नीतीश की कठोर भक्ति (Video)
R. Ashwin Retirement: 'मैं और खेलना चाहता था लेकिन..' BGT के बीच में संन्यास लेने पर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
PAK vs WI 1st Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited