ट्रेनिंग सेशन में दिखी बूम-बूम की झलक, घंटों बहाया पसीना
Jaipreet Bumrah Start Practice: चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करने को तैयार है। इन दिनों वे बेंगलुरू के एनसीए में है। उन्होंने वहां गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन उनके वापसी को लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है।
जसप्रीत बुमराह। (फोटो- जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम से)
Jaipreet Bumrah Start Practice: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम का धाकड़ गेंदबाज टीम में वापसी करने को तैयार है। चोटिल होने के कारण बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उनको एक बार फिर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। हालांकि, हालांकि, वे किसी मैच में नहीं, बल्कि बेंगलुरू के एनसीए में गेंदबाजी करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने घंटों पसीना बहाया।
न्यूजीलैंड में हुआ था सफल ऑपरेशन
पीठ दर्द से परेशन जसप्रीत बुमराह ने इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में ऑपरेशन कराया था। पीठ दर्द के कारण वे पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला सहित कई बड़े मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब उम्मीद जताई जा रही है कि वे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई भी उनकी वापसी को लेकर काई हड़बड़ी नहीं कर रहा है।
आयरलैंड के खिलाफ हो सकती है वापसी
पिछले साल सितंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे 29 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी, जो 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी। यह सीरीज वेस्टइंडीज दौरे के तुरंज बाद खेली जाएगी। टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited