CPL 2022 Final: बारबाडोस को हराकर जमैका ने तीसरी बार जीता खिताब, ब्रैंडन किंग बने हीरो

JT vs BR, CPL 2022 Final: जमैका तल्लावास ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2022) के फाइनल में बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

जमैका ने तीसरी बार जीता सीपीएल खिताब

Jamaica Tallawahs vs Barbados Royals, CPL 2022 Final: जमैका तल्लावास और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2022) के फाइनल मुकाबले में जमैका ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। जमैका ने तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। उनकी तरफ से फेबियन एलेन और ब्रैंडन किंग स्टार बने।

संबंधित खबरें

फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की तरफ से कॉर्नवॉल (36) और कप्तान काइल मायर्स (29) को जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान ने 40 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेली, जिसके दम पर जमैका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान जमैका की तरफ से फेबियन एलेन और गॉर्डन ने 3-3 विकेट झटकेे। जबकि एक विकेट इमाद वसीम ने लिया।

संबंधित खबरें

जवाब देने उतरी जमैका के ओपनर केनार लिविस पारी की चौथी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इस खराब शुरुआत का उनकी टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। जमैका की तरफ से पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले उनके स्टार ओपनर ब्रैंडन किंग ने 50 गेंदों में नाबाद 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को एकतरफा करने का काम किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed