टूटा महान शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास

most test wickets as a bowling pair: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा और साझा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

माउंट माउंगनुई: इंग्लैंड के दो दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा और साझा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही दोनों की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक साथ गेंदबाजी करते हुए 1 हजार विकेट झटकने वाली दूसरी जोड़ी बन गई। इसी

टूटा महान शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा का वर्ल्ड रिकॉर्डएंडरसन और ब्रॉड की इंग्लिश जोड़ी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाजों दिवंगत शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने एक साथ गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1001 विकेट चटकाए थे। एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी ने शुक्रवार को कंगारू गेंदबाजों की जोड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ने एक साथ टेस्ट मैच खेलते हुए 1001* विकेट अपने नाम कर लिए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट चटकाए। जैसे ही उन्होंने दूसरी पारी में पहला विकट हासिल किया वैसे ही मैक्ग्रा-वॉर्न की जोड़ी का सबसे ज्यादा विकेट झटकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड धराशाई हो गया। o

डेढ़ दशक से एक साथ मचा रहे हैं सफेद जर्सी में इंग्लैंड के लिए धमालएंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त से इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं। इ्ग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाने में इन्होंने अहम योगदान दिया है। एंडरसन अबतक करियर में खेले 178* टेस्ट में 678 विकेट और ब्रॉड ने 160* टेस्ट में 570 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं ब्रॉड पांचवें पायदान पर। दोनों खिलाड़ी लगातार अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हुए सफलता का नया इतिहास लिख रहे हैं।

End Of Feed