James Anderson Record: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने छुआ 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा, अब वॉर्न से इतना दूर
James Anderson Completes 700 Test Wickets Record: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार वो कमाल कर ही दिखाया जिसका उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं और अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न से बस 8 विकेट दूर हैं।
जेम्स एंडरसन के 700 टेस्ट विकेट पूरे हुए
James Anderson 700 Test Wickets: धर्मशाला में टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास के पहले तेज गेंदबाज हैं।
जेम्स एंडरसन धर्मशाला टेस्ट में उतरने से पहले 700 टेस्ट विकेट के आंकड़े से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। उन्होंने भारत की पहली पारी में सबसे पहले शुभमन गिल को आउट किया जो 110 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी के साथ उन्होंने शुभमन गिल को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (111) द्वारा बनाए गए सबसे बड़े टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से रोक दिया। वहीं, मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउटकर अपना 700 विकेट पूरा किया। कुलदीप बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 30 रन पर आउट हो गए।
इसके बाद एंडरसन ने अपना दूसरा विकेट का लिया जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 700वां विकेट साबित हुआ। इसी के साथ वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले पेसर बन गए।
टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) - 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 700 विकेट*
4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 विकेट
अब जेम्स एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर मौजूद महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ने से सिर्फ 9 विकेट दूर हैं। शीर्ष पर श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीथरन 800 विकेट के साथ कब्जा जमाए हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि टॉप-5 गेंदबाजों में सिर्फ जेम्स एंडरसन एकमात्र बॉलर हैं जो इस समय सक्रिय हैं, बाकी सभी रिटायर हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited