जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, हुआ ऐलान

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा।

James Anderson

जेम्स एंडरसन

लंदन: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके सराहनिय योगदान के लिए इंग्लैंड के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके एंडरसन अभी भी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय है। ब्रिटेन के पू्र्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पद से इस्तीफा देते वक्त कुछ पुरस्कारों के लिए नाम की घोषणा की थी। इन नामों में नाइटहुड के लिए जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल था। अब उन्हें नाइटहुड से नवाजे जाने का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया।

ऐसा रहा है जेम्स एंडरसन का करियर

जेम्स एंडरसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला था। उन्होंने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट मैच दुनिया के किसी गेंदबाज ने नहीं खेले। सचिन तेंदुलकर (200) के बाद वो करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर हैं। मई 2003 में 20 साल की उम्र में यहीं पर एंडरसन ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। एंडरसन ने टेस्ट में 704, वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 991 विकेट चटकाए और 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट के आंकड़े को छूने से 9 कदम दूर रह गए।

आईपीएल नीलामी में नहीं मिला खरीदार

आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में जेम्स एंडरसन ने भाग लिया था लेकिन 42 साल की उम्र में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। माना जा रहा थी कि सीएसके जैसी टीम उनपर दांव लगा सकती है। लेकिन एंडरसन का आईपीएल में खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited