जेम्स एंडरसन ने आधिकारिक तौर पर किया संन्यास का ऐलान, जहां किया आगाज वहीं खत्म करेंगे करियर

James Anderson Retirement: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है। 41वर्षीय एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट लॉर्ड्स में खेलेंगे।

जेम्स एंडरसन(साभार James Anderson)

मुख्य बातें
  • जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास का ऐलान
  • 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट
  • लॉर्ड्स में शुरू हुआ करियर वहीं करेंगे खत्म

James Anderson: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है। एंडरसन ने जिस मैदान पर साल 2003 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी उसी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वो करियर का आखिरी टेस्ट भी खेलेंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ये सीरीज का पहला टेस्ट मैच होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

एंडरसन ने अपने इंन्स्टाग्राम पेज पर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, मैं आपसे यह करना चाहता हूं कि इस साल गर्मियों लॉर्ड्स में खेला जाना वाला पहला टेस्ट मैच मेरा आखिरी टेस्ट होगा। जिस खेल से मुझे बचपन से प्यार था उसमें देश का 20 साल प्रतिनिधित्व करना शानदार रहा। मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरने के लम्हे को सबसे ज्यादा मिस करूंगा। लेकिन मुझे पता है कि खेल से विदा लेने का ये सही समय है जिससे कि दूसरे खिलाड़ी अपने सपनों को पूरा कर सकें जैसा कि मैं कर सका क्योंकि इससे बेहतर अहसास और कुछ नहीं हो सकता।

समर्थकों का अदा किया शुक्रिया

मैंने जो कुछ भी हासिल किया वो डेनेलिया, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और सहयोग के बगैर संभव नहीं था। उन सभी का बहुत शुक्रिया। उन सभी कोच और साथी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया। मैं जीवन में आने वाली नई चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा इतने सालों तक समर्थन किया। मेरे लिए यह बहुत अहम था भले ही मैंने इसे अपने चेहरे से जाहिर नहीं होने दिया। आप सभी से टेस्ट मैच में मुलाकात होगी। आपका जिमी

End Of Feed