IPL 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं आईपीएल

IPL 2025: जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। सबको इस बात से हैरानी है कि इस महान गेंदबाज ने रिटायरमेंट के बाद क्यों यह फैसला किया। अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

जेम्स एंडरसन (साभार-ICC)

IPL 2025: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। एंडरसन (42 वर्ष) ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था।

उन्होंने आखिरी बार 2014 में अपना अंतिम टी20 मैच खेला था। वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया और अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है।

अब भी क्रिकेट खेलना चाहता हूं

एंडरसन ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। इससे वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में ‘बीबीसी रेडियो 4 टुडे’ से बताया, ‘‘मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। ’’

End Of Feed