दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज का रिटायरमेंट प्लान तैयार, जानें क्या है ताजा अपडेट
James Anderson Retirement: क्रिकेट की दुनिया का सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड टीम का अगला टेस्ट सीरीज उनके करियर का आखिरी सीरीज हो सकता है।
जेम्स एंडरसन का रिटारयरमेंट प्लान (साभार-ICC)
James Anderson Retirement: इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। गार्जियन के रिपोर्ट के हवाले से यह कहा जा रहा है कि इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एंडरसन से इस बारे में बात की है। मैकुलम ने हाल ही में एंडरसन से मुलाकात की व्यक्तिगत रूप से उनसे कहा कि टेस्ट टीम 'भविष्य की ओर देख रही है' और शायद अब उनके रिकॉर्ड-ब्रेकिंग अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का समय आ गया है।
एंडरसन ने हाल ही में भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में अपना 700वां विकेट हासिल किया था। वह 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे।
इंग्लैंड टीम का अगला टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड की टीम जुलाई से सितंबर के बीच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ छह टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरान एंडरसन अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। एंडरसन न केवल इंग्लैंड टीम के बल्कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एंडरसन पिछले 21 साल से इंग्लैंड क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 187 टेस्ट मैच में उनके नाम 700 विकेट हैं। उन्होंने अपने करियर में 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited