IND vs AUS: मैच के बीच मैदान पर घुसना जार्वो-69 को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाया विश्व कप के लिए प्रतिबंध

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले के बीच टीम इंडिया के इंग्लिश फैन जार्वो-69 को मैदान पर घुसना भारी पड़ गया। आईसीसी ने उनके विश्व कप 2023 के दौरान स्टेडियम में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Virat Kohli and Jarvo

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान विराट कोहली और जार्वेो(साभार Social Media)

चेन्नई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लिश समर्थक जार्वो-69 विश्व कप के मुकाबले के दौरान मैदान पर जा घुसा और मैच में बाधा डाली। सुरक्षा कर्मी जब जार्वो को मैदाने से बाहर ले जा रहे थे उस वक्त विराट कोहली भागकर उसके पास आए और कुछ बातचीत की। इसके बाद वो दोबारा भी मैदान में घुस गया और विकेटकीपर केएल राहुल के साथ मैच को लेकर चर्चा की।

विश्व कप 2023 के मैच देखने पर लगा प्रतिबंध

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में दो बार मैदान पर घुसकर बाधा डालने वाले जार्वो के खिलाफ आईसीसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बैन कर दिया है। जार्वो अब विश्व कप के मैच स्टेडियम में जाकर नहीं देख पाएगा। भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए वो विशेष रूप से यूके से भारत आया है।

2021 में शुरू हुआ था किस्सा

जार्वो के भारतीय टीम के मैचों में घुसने का सिलसिला साल 2021 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में शुरू हुआ था। उस सीरीज के मैचों के दौरान जार्वो भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान में घुसता और सुरक्षाकर्मी उसे बाहर का रास्ता दिखा देते। मैदान पर पूछे जाने पर वो यह कहता कि वो टीम के साथ है और उनके जैसी जर्सी पहने हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited