IND vs AUS: मैच के बीच मैदान पर घुसना जार्वो-69 को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाया विश्व कप के लिए प्रतिबंध

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले के बीच टीम इंडिया के इंग्लिश फैन जार्वो-69 को मैदान पर घुसना भारी पड़ गया। आईसीसी ने उनके विश्व कप 2023 के दौरान स्टेडियम में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान विराट कोहली और जार्वेो(साभार Social Media)

चेन्नई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लिश समर्थक जार्वो-69 विश्व कप के मुकाबले के दौरान मैदान पर जा घुसा और मैच में बाधा डाली। सुरक्षा कर्मी जब जार्वो को मैदाने से बाहर ले जा रहे थे उस वक्त विराट कोहली भागकर उसके पास आए और कुछ बातचीत की। इसके बाद वो दोबारा भी मैदान में घुस गया और विकेटकीपर केएल राहुल के साथ मैच को लेकर चर्चा की।

विश्व कप 2023 के मैच देखने पर लगा प्रतिबंध

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में दो बार मैदान पर घुसकर बाधा डालने वाले जार्वो के खिलाफ आईसीसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए बैन कर दिया है। जार्वो अब विश्व कप के मैच स्टेडियम में जाकर नहीं देख पाएगा। भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए वो विशेष रूप से यूके से भारत आया है।

End Of Feed