पाकिस्तानी टेस्ट टीम के हेड कोच ने बताया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन पड़ेगा भारी?
पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के सामने कंगारू पेस अटैक के हावी रहने का दावा पेश किया है।

रोहित शर्मा और पैट कमिंस
- गेलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण पर जताया है भरोसा
- कंगारू गेंदबाज पड़ेंगे भारतीय बल्लेबाजों पर भारी
- ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के अंदर है परिणाम बदलने की क्षमता
मेलबर्न: पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी का मानना है कि ‘शानदार लय में चल रही’ भारतीय टीम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन की मौजूदगी वाली ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भारी पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सत्र के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने में विफल रहा है। भारत दोनों देशों के बीच पिछली चार टेस्ट श्रृंखलाओं को जीतने में सफल रहा है, जिसमें से 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत भी शामिल है।
कंगारू गेंदबाजों के अंदर है परिणाम बदलने की क्षमता
ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 259 विकेट लेने वाले गिलेस्पी का मानना है टीम की मौजूदा गेंदबाजी इकाई के पास इस परिणाम को बदलने की क्षमता है। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा,'मैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का समर्थन करूंगा और मैं आश्वस्त हूं कि वे इस काम को कर सकते हैं। वे देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी की कहानी बयां करते हैं। लॉयन की मौजूदगी इस चौकड़ी को काफी मजबूत बनाती है।'
तीसरे चक्र में भारतीय टीम है शानदार फॉर्म में
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मौजूदा चरण में एक भी श्रृंखला नहीं हारी है। भारत ने इस चरण में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी श्रृंखला ड्रॉ रही है। गिलेस्पी ने कहा,'भारतीय टीम शानदार लय में है और वे पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हालिया श्रृंखलाओं में ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारतीय टीम को हराने का मौका है।'पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। यह 1991-92 के बाद पहली बार है जब दोनों टीमें आपस में पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

मेरे लिए वह चीकू ही रहेगा, कोहली की दोस्ती पर बोले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

RCB vs KKR Match Toss Update: कब होगा टॉस, बेंगलुरु में हो रही है बारिश, क्या है मैच शुरू होने का आखिरी समय

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited