स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की हो वापसी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी सलाह

एशेज के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है। गिलेस्पी ने दूसरे टेस्ट से पहले मिचेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके आने से टीम को फायदा होगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं।

मिचेल स्टार्क (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • जेसन गिलेस्पी ने दी सलाह
  • मिचेल स्टार्क की वापसी की सलाह
  • सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ खेलने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एशेज के पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने स्कॉट बोलैंड को तरजीह दी। हालांकि, बोलैंड ने पहले टेस्ट में केवल 2 विकेट चटकाए और महंगे रहे। उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की और 86 रन लुटाकर 1 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में भी 12 ओवर में 61 रन दिए और केवल 1 विकेट लिया। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में बोलैंड ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को खूब परेशान किया था। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट झटके थे और अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संबंधित खबरें

जेसन गिलेस्पी ने दी सलाह

संबंधित खबरें
End Of Feed