IPL 2024: पूर्व दिग्गज ने स्टार्क के 24.75 करोड़ को सही कहा, लेकिन कमिंस की बोली पर उठाए सवाल

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा, इस फैसले को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी ने सही ठहराया है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदे जाने पर सवाल भी उठाए।

मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 नीलामी
  • जेसन गिलेस्पी ने मिचेल स्टार्क की बोली को सही ठहराया
  • पैट कमिंस की कीमत पर उठाए सवाल

पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction) में पैट कमिंस (Pat Cummins) को मिली राशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट इस तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप नहीं है लेकिन उन्होंने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ की बड़ी राशि में बिकने का समर्थन किया।

मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली लगाने की होड़ के बाद कमिंस दूसरी सर्वश्रेष्ठ राशि में बिके। सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को खरीदने में 20.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। गिलेस्पी ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘पैट निश्चित रूप से बेहतरीन गेंदबाज है और बेहतरीन कप्तान भी, जो हमने देखा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह एक टेस्ट गेंदबाज है। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी कमाई का जरिया है। ’’ ऐसा नहीं है कि कमिंस को आईपीएल नीलामी में पहली बार इतनी बड़ी राशि मिली है, 2020 चरण से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी सेवायें लेने के लिए 15.5 करोड़ रुपये खर्च किये थे। कमिंस ने 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 55 विकेट चटकाये हैं।

End Of Feed