इस टूर्नामेंट के लिए विंडीज के दो स्टार वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से जल्दी लौटे
WI vs IND series, Jason Holder, Alzarri Joseph: 10 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 10 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत 12 जुलाई को टेस्ट मुकाबले से होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए विंडीज टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से जल्दी लौटे आए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Windies Cricket Twitter)
Duleep Trophy 2023 Semi Final Live Score: इस मैच का लाइव स्कोर यहां देखें।
दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट किया,‘जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे । वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिये ऐसा किया गया है।’वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है।
आगे उन्होंने कहा,‘हमें भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में सीरीज खेलनी है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत भी इसी से होगी, इसलिए यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited