वेस्टइंडीज को होल्डर की हिदायत, एकजुट होकर खेलने की जरुरत
वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद उसके ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम की बेहतरी के लिए कड़ा संदेश दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर सुधार लाना होगा। साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को हिदायत देते हुए कहा कि हमें प्रांतीय’ मानसिकता से ऊपर उठना होगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (साभार-ICC)
- शर्मनाक हार के बाद जेसन होल्डर का संदेश
- जमीनी स्तर पर करना होगा काम
- प्रांतीय मानसिकता से उठना होगा ऊपर
वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा होगा जब दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इसमें खेलते हुए नजप नहीं आएगी। खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने वाली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के साथी क्रिकेटरों से अपील की है कि वे खेल की बेहतरी के लिए ‘प्रांतीय’ मानसिकता छोड़ें और ‘एक क्षेत्र’ के रूप में साथ आएं।
स्कॉटलैंड से हारकर हुई बाहर
दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम, शनिवार को क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ बाहर हो गई थी। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने छह से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद होल्डर की हिदायत
होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह (क्रिकेट) निजी चीज या प्रांतीय चीज नहीं है। हमें एक क्षेत्र के रूप में एकजुट होना होगा और सोचना होगा कि एक समूह के रूप में हमें कैसे आगे बढ़ना है।’ होल्डर ने शनिवार को 45 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया था।
छह संघों का समूह वेस्टइंडीज क्रिकेट
टीम की संचालन संस्था क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) छह संघों का समूह है, जिसमें बारबडोस, गुयाना, जमैका, लेवर्ड आइलैंड्स, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और विंडवर्ड आइलैंड्स शामिल हैं।
स्कॉटलैंड के खिलाफ गंवाया मौका
ऑलराउंडर होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत पता थी और उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वे अंत में जीत दर्ज नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है और हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका था। हमारे पास स्कॉटलैंड को हराने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।’
मेरे लिए सबसे खराब दौर बोले होल्डर
होल्डर ने कहा, ‘यह संभवत: टीम के साथ मेरे लिए सबसे खराब समय में से एक है। लेकिन आपको पता है कि अब भी काफी सकारात्मक पक्ष हैं। मैं निकोलस पूरन के लिए बेहद खुश हूं, पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह जिस तरह खेला। यह देखकर अच्छा लगता कि कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर मौका मिला।’
होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी और जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे।
जमीनी स्तर पर करना होगा सुधार
उन्होंने कहा, ‘यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है। जैसा कि मैंने कहा, विकास (जमीनी स्तर पर) सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जहां हम बस चीजों को सही जगह पर रख सकते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हमें इसका फल मिलेगा।’ होल्डर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में ‘उतार-चढ़ाव’ दिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited