वेस्टइंडीज को होल्डर की हिदायत, एकजुट होकर खेलने की जरुरत

वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद उसके ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम की बेहतरी के लिए कड़ा संदेश दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर सुधार लाना होगा। साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को हिदायत देते हुए कहा कि हमें प्रांतीय’ मानसिकता से ऊपर उठना होगा।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • शर्मनाक हार के बाद जेसन होल्डर का संदेश
  • जमीनी स्तर पर करना होगा काम
  • प्रांतीय मानसिकता से उठना होगा ऊपर

वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा होगा जब दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इसमें खेलते हुए नजप नहीं आएगी। खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने वाली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के साथी क्रिकेटरों से अपील की है कि वे खेल की बेहतरी के लिए ‘प्रांतीय’ मानसिकता छोड़ें और ‘एक क्षेत्र’ के रूप में साथ आएं।

संबंधित खबरें

स्कॉटलैंड से हारकर हुई बाहर

संबंधित खबरें

दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम, शनिवार को क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ बाहर हो गई थी। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने छह से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed