देश मेरे लिए पहले...जेसन रॉय ने दी ईसीबी के साथ केंद्रीय अनुबंध तोड़ने पर सफाई

इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने ईसीबी के साथ सालाना अनुबंध से खुद को अलग करने के मुद्दे पर चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों का खंड़न करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है और कहा है कि इंग्लैंड उनके लिए पहली प्राथमिकता था और हमेशा रहेगा।

जेसन रॉय(साभार IPL/BCCI)

लंदन: हाल ही में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने ईसीबी के साथ सालाना अनुबंध तोड़ दिया है। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि वो सिर्फ एक फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। ऐसे में बगैर अनुबंध को वो दुनियाभर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकें। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपनी जेब से उन्हें भुगतान ना करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है। इ्ग्लैंड के लिए खेलना उनकी प्राथमिकता था और हमेशा रहेगा। उन्होंने बड़ी टी20 लीग में खेलने का फैसला ईसीबी के साथ चर्चा के बाद लिया है।

संबंधित खबरें

कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि रॉय ईसीबी के साथ अनुबंध तोड़कर टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड के लिए खेलना उनकी प्राथमिकता नहीं है। ऐसे में रॉय को ट्वीट करके अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा और फैन्स को इस बारे में ईसीबी के साथ हुई चर्चा और सहमति के बारे में बताना पड़ा।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए हूं प्रतिबद्ध

संबंधित खबरें
End Of Feed