पीएसएल के रास्ते आईपीएल के दरवाजा खोलने में जुटा इंग्लिश बल्लेबाज, खेली आतिशी पारी

आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को कोई खरीदार नहीं मिला था। ऐसे में वो पीएसएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करके बैक डोर एंट्री करने का रास्ता तैयार कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पीएसएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली।

जेसन रॉय(साभार PSL)

लाहौर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पाकिस्तान सुपर लीग के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी का रास्ता तैयार कर रहे हैं। पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेल रहे रॉय ने पेशावर जालिमी के खिलाफ 63 गेंद में 145 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की रिकॉर्ड तोड़ जीत में अहम योगदान दिया और पीएसएल इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेल डाली। अपनी आतिशी पारी के दौरान जेसन रॉय ने 20 चौके और पांच छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

क्वेटा को दिलाई पीएसएल की तीसरी सबसे बड़ी जीत

संबंधित खबरें

32 वर्षीय जेसन रॉय की आतिशी पारी की बदौलत क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पेशावर जालिमी द्वारा दिए 241 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके जीत हासिल की। पेशावर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बाबर आजम के शानदार शतक(115) और सैम अयूब के अर्धशतक(74) की बदौलत 2 विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जेसन रॉय ने 63 गेंद में 145 रन की नाबाद पारी के दौरान चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए पीएसएल इतिहास की लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत अपनी टीम को दिला दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed