रिंकू या यशस्वी नहीं जेसन रॉय ने चुना फ्यूचर का बैटिंग स्टार
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने फ्यूचर के बैटिंग स्टार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी हैरी ब्रुक की जमकर तारीफ की, लेकिन जब फ्यूचर बैटिंग स्टार चुनने की बात आई तो उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज का नाम लिया।
जेसन रॉय (साभार-AP)
मुख्य बातें
- जेसन रॉय ने चुनी फ्यूचर बैटिंग स्टार
- T20 लीग खेल रहे हैं रॉय
- भारतीय युवा को बताया फ्यूचर स्टार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में जिस तरह से टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने प्रदर्शन किया, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। इस सीरीज में खासतौर से रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की खूब चर्चा हो रही है।
रुतुराज ने शुरुआत में तो रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर सबको प्रभावित किया। हालांकि, युवा बैटिंग स्टार शुभमन गिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय ने बड़ा दावा किया है।
गिल है फ्यूचर बैटिंग स्टार
जेसन रॉय से जब वर्तमान में युवा बल्लेबाजों के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने शुभमन गिल को अपने हमवतन हैरी ब्रुक के ऊपर रखा। ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में रॉय ने जवाब देते हुए कहा 'वह गिल को अपने साथी खिलाड़ी ब्रुक से ऊपर रखेंगे। गिल की तरह ब्रुक का भी फ्यूचर शानदार है, खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से वह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गिल के लिए शानदार रहा 2023
शुभमन गिल की बात करें तो साल 2023 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर गिल ने इस साल 29 वनडे मैच में 1,584 बनाए हैं। वह एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने साल 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 9 मैच में 38.57 की औसत से 270 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा था। इस बार आईपीएल में गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान भी बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited