IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह के सामने एक बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। इस बड़े रिकॉर्ड से बुमराह केवल 20 विकेट दूर हैं।
जसप्रीत बुमराह (साभार-ICC)
IND vs AUS: 22 नवंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार सभी फैंस को बेसब्री से है। यह सीरीज कई मायनों में टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 5 में से 4 मैच जीतने की जरूरत है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा अनुपस्थित रहेंगे और उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। इस सीरीज में बुमराह के सामने कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती है।
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट कपिल के नाम
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 51 विकेट लिए हैं। बुमराह इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। उनके नाम 7 टेस्ट मैच में 32 विकेट हैं। कपिल देव के रिकॉर्ड से वह 20 विकेट दूर हैं। 20 विकेट लेते हीं वह कपिल देव के इस रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कपिल देव के बाद अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, बिशन सिंह बेदी का नाम है। 5वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है।
कपिल देव- 51 विकेट
अनिल कुंबले- 49
रविचंद्रन अश्विन- 39 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 32 विकेट
इस सीरीज में केवल बुमराह नहीं हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और वह केवल 12 विकेट दूर हैं। लेकिन समस्या यह है कि पहला टेस्ट पर्थ की उछाल भरी पिच पर है जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में अश्विन कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफान सरोज ने बताई सच्चाई
Ajit Agarkar PC: इस दिन होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने के बाद क्या बोलीं शूटर मनु भाकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited