IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने किया रिकॉर्डतोड़ यादगार प्रदर्शन, चुने गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।

जसप्रीत बुमराह

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बुमराह ने पांच मैच की सीरीज में 13 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किए और भारतीय टीम को सीरीज में बनाए रखा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बुमराह सबसे बड़ा अंतर साबित हुए। बुमराह ने बार-बार बल्लेबाजों की नाकामी पर अपनी घातक गेंदबाजी से पर्दा डाला और टीम इंडिया को सीरीज में आखिरी मैच तक बनाए रखा। बुमराह सिडनी में चोटिल हो गए। पहली पारी में उन्होंने गेंदबाजी करके दो विकेट चटकाए लेकिन दूसरी पारी में 162 रन के लक्ष्य का बचाव करने नहीं उतर सके। ऐसे में टीम इंडिया के हाथ से सीरीज को 2-2 के अंतर से बराबर करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखने का मौका फिसल गया।

सीरीज में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 151 ओवर गेंदबाजी की और 13.06 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किए। तीन बार उन्होंने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कंगारू कप्तान पैट कमिंस रहे। उन्होंने 21.36 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने पर्थ में शानदार शुरुआत की थी और 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की था। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उस मैच में उन्होंने कप्तानी भी की और टीम को जीत भी दिलाई थी। इसके बाद वो लगातार गेंदबाजी में धमाल मचाते रहे लेकिन टीम को अकेले जीत दिलाने में नाकाम रहे। बुमराह ने भारत के सभी गेंदबाजों द्वारा सीरीज में चटकाए विकटों में से तकरीबन आधे अपने नाम किए। बुमराह ने 32 विकेट चटकाए तो अन्य तेज गेंदबाजों के नाम 40 विकेट रहे।

तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड

बुमराह ने पर्थ में 8, एडिलेड में 4, ब्रिस्बेन और मेलबर्न में 9-9 विकेट अपने नाम किए। वहीं सिडनी में 2 विकेट उनके खाते में गए। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने के हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने बिशन सिंह बेदी का विदेश में एक टेस्ट सीरीज सबसे ज्यादा विकेट लेने का 47 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बेदी ने साल 1977-78 में 31 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह ने उनका रिकॉर्ड एक विकेट के अंतर से तोड़ दिया।

End Of Feed