जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय तेज गेंदबाज
Jasprit Bumrah creates history: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होने हाल ही मे घोषित की गई आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
Jasprit Bumrah creates history: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने रेटिंग अंक 904 पर पहुंचा कर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिससे उन्हें 14 रेटिंग अंक मिले। इससे उन्होंने न सिर्फ अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति भी मजबूत की। वे 900 से ज्यादा रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अश्विन को पीछे छोड़कर नया भारतीय रिकार्ड बनाने का मौका होगा। अश्विन ने दिसंबर 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस ऑफ स्पिनर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 10.90 की शानदार औसत से 21 विकेट लिए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोई भी अन्य गेंदबाज तीन टेस्ट मैचों के बाद अब तक 15 से अधिक विकेट लेने में सफल नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाजों के अगुआ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की अपनी उल्लेखनीय क्षमता के साथ बाकी गेंदबाजों से कहीं आगे हैं। बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह भी खेली थी, जिससे टीम को पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत मिली थी।
भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 825 रेटिंग अंक हैं। वह अभी इंग्लैंड के जो रूट (895) और हैरी ब्रूक (876) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (867) से पीछे हैं।ऑल राउंडर की सूची में भारत के रविंद्र जडेजा 424 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गाबा में तीसरे टेस्ट में अपने चार विकेट और 42 रन की बदौलत शीर्ष 10 में जगह बना ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS 4th Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 4th Test Playing XI: बॉक्सिंग डे टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी
ZIM vs AFG 1st Test: अफगानिस्तान की टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होगा ये खिलाड़ी, राशिद खान की लेगा जगह
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच
IND vs AUS: बुमराह और हेड की टक्कर पर ग्रेग चैपल ने दिया बड़ा बयान, चौथे टेस्ट से पहले खलबली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited