जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah creates history: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होने हाल ही मे घोषित की गई आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah creates history: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने रेटिंग अंक 904 पर पहुंचा कर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिससे उन्हें 14 रेटिंग अंक मिले। इससे उन्होंने न सिर्फ अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति भी मजबूत की। वे 900 से ज्यादा रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अश्विन को पीछे छोड़कर नया भारतीय रिकार्ड बनाने का मौका होगा। अश्विन ने दिसंबर 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस ऑफ स्पिनर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बुमराह की शानदार गेंदबाजी

बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 10.90 की शानदार औसत से 21 विकेट लिए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोई भी अन्य गेंदबाज तीन टेस्ट मैचों के बाद अब तक 15 से अधिक विकेट लेने में सफल नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाजों के अगुआ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की अपनी उल्लेखनीय क्षमता के साथ बाकी गेंदबाजों से कहीं आगे हैं। बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह भी खेली थी, जिससे टीम को पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत मिली थी।

End Of Feed