ICC Cricketer of The Year: जसप्रीत बुमराह को ICC ने दिया सर्वोच्च सम्मान, ऐसा करने वाले बन गए भारत के पहले गेंदबाज
Jasprit Bumrah becomes ICC Cricketer of The Year: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है। वे 2024 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गए हैं। वे ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी गए हैं। उन्होंने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
Jasprit Bumrah becomes ICC Cricketer of The Year: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को अपने सर्वोच्च सम्मान आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। जसप्रीत बुमराह 2024 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर साबित हुए और उन्हें गैरी सोबर्स आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने इस रेस में ट्रेविस हेड और जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है जिनका भी प्रदर्शन शानदार रहा था। जसप्रीत बुमराह ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और सौरव गांगुली ये खिताब अपने नाम कर चुके थे।
बुमराह ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में अपना दबदबा बनाया, जहाँ उन्होंने 17 साल बाद बिना किसी खिताब के भारत के खिताब जीतने के अभियान की अगुआई की। उनके 15 विकेट 8.26 की आश्चर्यजनक औसत और सिर्फ़ 4.17 की इकॉनमी से आए, जिससे वे प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने।पारी के दोनों छोर पर खेल को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें T20 विश्व कप में भारत का सबसे शक्तिशाली हथियार बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी से भी किया इंप्रेस
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में गेंदबाजी से को कहर बरपाया ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की शानदार कप्तानी की और टीम को पर्थ में जीत दिलाई। इसके बाद भी वे नहीं रुके और बीजीटी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में उभरे। उन्हें इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट

DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited