जसप्रीत बुमराह बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024, भारत के लिए रचा इतिहास
Jasprit Bumrah ICC Test cricketer of the year: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों मेें शुमार जसप्रीत बुमराह ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
Jasprit Bumrah ICC Test cricketer of the year: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की झोली में एक और बड़ा अवॉर्ड आ गया है। दरअसल तेज गेंदबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। बुमराह ने 2024 में हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और और 13 टेस्ट मैचों कुल 71 विकेट झटके।बुमराह राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) के बाद इस अवॉर्ड को जीतने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
बुमराह के पुरस्कार के साथ, भारत ने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले सबसे अधिक खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टीव स्मिथ (2015, 2017) अपने करियर में दो बार यह सम्मान जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए। उन्होंने 71 विकेट लेकर चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वे दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के गस एटकिंसन से बहुत आगे हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 52 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी से भी किया इंप्रेस
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में गेंदबाजी से को कहर बरपाया ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की शानदार कप्तानी की और टीम को पर्थ में जीत दिलाई। इसके बाद भी वे नहीं रुके और बीजीटी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रुप में उभरे। उन्हें इस खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सुनील गावस्कर ने अय्यर और रोहित की बैटिंग पर उठाया सवाल
IND vs ENG 3rd T20 Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें परफैक्ट ड्रीम इलेवन टीम
ICC Women's Cricketer of the Year: कीवी ऑलराउंडर एमेलिया केर बनीं आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2024 रहा था शानदार
दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर, इस कारण विराट कोहली के रणजी मैच को टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा
IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited