IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah completes 150 IPL Wickets: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज और तीसरे सबसे तेज तेज गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। वानखेड़े स्टेडियम में एमआई और डीसी के बीच आईपीएल 2024 के 20वें मैच के दौरान बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह ने बनाया खास रिकॉर्ड
  • आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट
  • बन गए ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah completes 150 IPL Wickets: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया। इस जीत में खास भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। वे इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बॉलर भी हैं।

बुमराह ने अपने 125वें आईपीएल मैच में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने केवल 105 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वे इस लिस्ट में टॉप पर हैं।जबकि राजस्थान रॉयल्स के चालाक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह कमाल करके दूसरे नंबर पर हैं।

आईपीएल में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. लसिथ मलिंगा - 105 मैच

2. युजवेंद्र चहल - 118 मैच

3. जसप्रीत बुमराह - 125 मैच

4. ड्वेन ब्रॉवो- 137 मैच

5. भुवनेश्वर कुमार- 139 मैच

अभिषेक पोरेल बने 150वें शिकार

30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान दूसरी पारी के 16वें ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट करके अपना 150वां आईपीएल विकेट हासिल किया। पोरेल द्वारा बुमराह की फुलटॉस गेंद पर गलत टाइमिंग से लगाए गए शॉट के कारण लॉन्ग-ऑन पर टिम डेविड को आसान कैच मिल गया। इसके साथ, बुमराह अब मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, वह केवल मलिंगा से पीछे हैं, जिन्होंने 195 विकेट लिए हैं।

End Of Feed