IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय तेज गेंदबाज
Jasprit Bumrah fastest 200 test wickets: दुनिया के मौजूदा नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास के पन्नों में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे भारत के लिए सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव को पछाड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह (फोटो-AP)
Jasprit Bumrah fastest 200 test wickets: जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। तेज गेंदबाज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। दिग्गज कपिल देव ने इससे पहले मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले रवि अश्विन सितंबर 2016 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने 37वें टेस्ट में 200वां टेस्ट विकेट लेने के बाद सबसे तेज भारतीय बने हुए हैं।
ट्रेविस हेड बने 200वें शिकार
बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करके 200 विकेट का आंकड़ा छुआ, जो एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में लगातार दो शतक जड़ने के बाद सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने केवल 33 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने 38 टेस्ट मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया है।
टेस्ट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रवि अश्विन – 37 मैच (सितंबर 2016)
रविंद्र जडेजा – 44 मैच (अक्टूबर 2019)
जसप्रीत बुमराह – 44 मैच (दिसंबर 2024)
हरभजन सिंह – 46 मैच (सितंबर 2005)
अनिल कुंबले – 47 मैच (अक्टूबर 1998)
31 वर्षीय बुमराह 8484 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से) लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए। पाकिस्तान के वकार यूनिस (7725) के नाम यह रिकॉर्ड है, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (7848) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (8153) का नंबर आता है।
बुमराह ने 19.56 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की, जो सभी गेंदबाजों में सबसे कम है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में है और उसने पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited