IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah fastest 200 test wickets: दुनिया के मौजूदा नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास के पन्नों में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे भारत के लिए सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव को पछाड़ दिया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो-AP)

Jasprit Bumrah fastest 200 test wickets: जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। तेज गेंदबाज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। दिग्गज कपिल देव ने इससे पहले मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले रवि अश्विन सितंबर 2016 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने 37वें टेस्ट में 200वां टेस्ट विकेट लेने के बाद सबसे तेज भारतीय बने हुए हैं।

ट्रेविस हेड बने 200वें शिकार

बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करके 200 विकेट का आंकड़ा छुआ, जो एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में लगातार दो शतक जड़ने के बाद सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने केवल 33 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने 38 टेस्ट मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया है।

End Of Feed