जसप्रीत बुमाराह की 327 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, पहली 5 गेंद में चटकाए 2 विकेट [VIDEO]

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 327 दिन लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट चटकाए।

भारत बनाम आयरलैंड (साभार Jio Cinema)

डबलिन: टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने लंबे अंतराल के बाद चोट से उबरकर धमाकेदार वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में अपने फैसले को सही साबित किया और पांच गेंद में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

संबंधित खबरें

बलबर्नी की बिखेर दीं गिल्लियां

संबंधित खबरें

पारी की पहली गेंद पर बुमराह की गेंद पर एंड्रर्यू बलबर्नी ने चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने शानदार अंदाज में उन्हें बोल्ड कर दिया। गेंद टिप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बलबर्नी के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लोरकान टकर ने बुमराह की गेंद को स्कूप करने की कोशिश की और गच्चा खाकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों लपके गए। टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed