IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने दिया सुनील नरेन को सटीक यॉर्कर पर दिया गच्चा, देखें VIDEO

जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचा रहे सुनील नरेन को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। देखिए शानदार वीडियो।

सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भिड़ंत हुई। बारिश से प्रभावित मैच की शुरुआत देर से हुई और इसे 16-16 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स को नुवान तुषारा ने शानदार शुरुआत दिलाई और पारी की पांचवीं गेंद पर अंशुल खंभोज के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की शुरुआत करने आए जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया।

सुनील नरेन को नहीं लगी हवा

सुनील नरेन के सामने पहली ही गेंद पर बुमराह ने अपने ब्रह्मास्त्र यॉर्कर का इस्तेमाल किया। बुमराह ने पांचवें स्टंप के लाइन पर गेंद डाली जो स्विंग होकर अंदर की तरफ आई। गेंद ने टिप्पा खाया तो नरेन ने उसे ये सोचकर छोड़ दिया कि गेंद बाहर की तरफ जाएगी लेकिन गेंद अंदर की तरफ आ गई और नरेन की गिल्लियां बिखर गईं। उन्हें हवा नही लगी। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

बुमराह के चेहरे पर साफ नजर आई खुशी

नरेन को आउट करने की खुशी बुमराह के चेहरे पर साफ नजर आई। बुमराह ने विकेट का जश्न शोएब अख्तर वाले मिराज स्टाइल में मनाया। 1.1 ओवर में अपने दो सबसे सफल बल्लेबाजों को 6 रन के स्कोर पर चलता करके मेजबान टीम को 7 गेंद में ही बैकफुट पर धकेल दिया।

End Of Feed