ICC Test Ranking: दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, रचा इतिहास
Jasprit Bumrah no.1 Test bowler: जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन हासिल कर ली है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह (फोटो- ICC)
Jasprit Bumrah no.1 Test bowler: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन को आईसीसी ने सराहा है। वे हाल ही में जारी की गई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने कगिसो रबाडा से ये ताज छीन लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों के साथ जोड़ लिया है। वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले बिशन सिंह बेदी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज रह चुके हैं हालांकि वे सभी स्पिनर थे। ऐसे में बुमराह ने भारत के लिए इतिहास रचा है।
बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
यह पहली बार है कि बुमराह ने शीर्ष रैंकिंग हासिल की है, 30 वर्षीय अपने देश के लिए 34 टेस्ट मैचों में कुल 10 बार पांच विकेट लेने के बावजूद पहले कभी भी तीसरे से ऊपर नहीं रहे थे।इनमें से दो पांच विकेट लेने का कारनामा 2024 में टेस्ट मैचों में हुआ। जिसमें भारत के तेज गेंदबाज ने साल की शुरुआत में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6/61 के आंकड़े जुटाए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 6/45 का समान रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
यशस्वी जायसवाल को भी फायदा
नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड के साथ विजाग टेस्ट की पहली पारी के दौरान उनके शानदार दोहरे शतक के लिए पुरस्कृत किया गया है।मैच की शुरुआत में जायसवाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 209 रन की पारी खेलकर जीत को स्थापित करने में मदद की और युवा खिलाड़ी टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 37 पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन अभी भी शीर्ष पर चल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited