IND vs IRE: धमाकेदार वापसी के बाद बुमराह ने भरी हुंकार, युवा टीम पर जताया भरोसा

चोट से उबरकर 11 महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए धमाकेदार वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने हुंकार भरी है। जानिए आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जीत के बाद क्या बोले कैप्टन जसप्रीत बुमराह?

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने पहले टी20 में आयरलैंड को दी 2 रन से मात
  • जसप्रीत बुमराह ने झटके 24 रन देकर 2 विकेट
  • बारिश से प्रभावित मुकाबले में डीएलएस मैथड से हुआ हार-जीत का फैसला

डबलिन: भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे। ऐसे में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में डकवर्थ लुईस-स्टर्न मैथड के मुताबिक भारत को 2 रन के अंतर से विजयी घोषित किया गया।

संबंधित खबरें

24 रन देकर चटकाए 2 विकेट

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह ने 327 दिन लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बारिश से प्रभावित मैच में टीम की 2 रन के अंतर से जीत का सेहरा बुमराह के सिर पर सजा। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए टीम की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने अपनी धमाकेदार वापसी से आलोचकों को ये बता दिया है गेंदबाजी की धार कुंद नहीं पड़ी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed